Ranchi:8वीं के छात्र ने हाॅस्टल के तीसरे तल्ले से छलांग लगाकर आत्महत्या किया,घटना शनिवार की है

राँची।राजधानी राँची के सदर थाना क्षेत्र के बूटीमाेड़ स्थित न्यू नगर में विवेक मेमाेरियल हाॅस्टल के 8वीं के एक छात्र शनिवार काे तीसरे तल्ले से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम राहुल कुजूर है, जिसकी उम्र 13 है। वह नामकुम स्थित जामचुआं का रहने वाला था।बताया गया कि 6 वर्षाें से राहुल न्यू नगर स्थित विवेक मेमाेरियल स्कूल के हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था।इधर राहुल की माँ सुनीता कुजूर ने बताया कि सुबह लगभग 7 बजे वह फाेन किया था। वह काफी परेशान था और लगातार कह रहा था कि उसे अच्छा नहीं लग रहा है। उसे यह कहते हुए समझाई थी कि कुछ दिनाें बाद ही 8वीं बाेर्ड का रजिस्ट्रेशन हाेने वाला है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जब वह स्कूल आएगी ताे साथ में घर लेते आएगी,जिसके बाद वह मान गया था। अचानक शनिवार दाेपहर 12 बजे स्कूल प्रबंधन ने राहुल के छत से छलांग लगाने की सूचना दी। वह मेडिका अस्पताल पहुंची, जहां जानकारी मिली कि राहुल की माैत हाे गई है। आत्महत्या के कारणाें के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। लेकिन,पुलिस से जांच करने की मांग की है।

बताया गया कि राहुल अपने माता-पिता का एकलाैता बेटा था। यही वजह है कि वह घर में अच्छे से पढ़ाई नहीं करता था, जिसके बाद परिजनाें ने हाॅस्टल में रखा था। समय-समय पर माँ-पिता हाॅस्टल जाकर राहुल से मुलाकात करते हुए उसके समाचार लिया करते थे। एकलाैता भाई की माैत की जानकारी मिलने के बाद 4 बहनाें का राे-राेकर बुरा हाल है। माँ अपने बेटे का नाम लेकर राेते हुए बार-बार बेहाेश हाे जा रही थी।

error: Content is protected !!