लॉकडाउन:राँची देशी कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार..

लॉकडाउन भारत:देसी कट्टा के साथ दो गिरफ्तार

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के गुरुटोली से देशी कट्टा के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया हैl गिरफ्तार युवक संजय तिर्की पिता बीरबल तिर्की एवं पवन कुमार महतो पिता दिलीप महतो( दोनों गुरु टोली ) के रहने वाले हैं।

थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की पवन कुमार महतो एवं संजय तिर्की अवैध पिस्टल के साथ घूम रहे हैं ।सूचना के आधार पर पुलिस गुरु टोली स्थित पवन कुमार महतो के घर पहुंची परंतु वहां कोई नहीं मिला।घरवालों से जानकारी मिली की दोनों संजय तिर्की के घर पर हैं। पुलिस संजय तिर्की के घर पहुंचीं तो दोनों वहीं पर थे ।संजय के घर की तलाशी ली गई । तलाशी के क्रम में लोहा के बक्सा से देशी पिस्टल बरामद किया गया ।पिस्टल से संबंधित पूछने पर कहाँ से लाया किसने दिया कुछ नहीं बताया है।पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप की धारा के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।बुधवार को दोनों को जेल भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!