BigBreaking: झारखण्ड सरकार ने बढ़ाये पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने कितनी हुई प्रति लीटर की कीमत

राँची। झारखण्ड में पेट्रोल और डीजल की कीमत में राज्य सरकार ने बढ़ोत्तरी की है। पेट्रोल और डीजल में सरकार ने 2.50 रुपये की वृद्धि की है। बढ़ी हुई दरें आज रात 12 बजे के बाद से लागू हो जायेगी। राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बयान जारी कर कहा है कि राजस्व में इजाफे के लिए यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि देश के दूसरे राज्यों से पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है। झारखंड सरकार ने सेल्स टैक्स रिबेट वापस ले लिया, जिसके बाद पेट्रेल-डीजल 2.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया।

सरकार के कॉमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट ने अधिसूचना जारी करते हुए हाई स्पीड डीजल और लाइट डीजल पर 22 फीसदी वैट तय कर दिया है।

पहले वैट में दी गयी थी ढाई रुपये की छूट

विभाग की ओर से कहा गया है कि डीजल में 22 फीसदी या 8.37 पैसा जो भी ज्यादा हो कंपनी से वसूल किया जायेगा.।वहीं पेट्रोल की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की गयी है. विभाग की ओर से कहा गया है कि कंपनी से 22 फीसदी या 15 रुपये प्रति लीटर जो भी ज्यादा होगा, वसूला जायेगा।इससे पहले सरकार की तरफ से तेल कंपनियों को वैट में 2.50 रुपये की छूट दी गयी थी जिसे वापस ले लिया गया है.

राँची 12 मई को डीजल की कीमत 63.70 रुपये और पेट्रोल की कीमत 68.84 रुपये है।

error: Content is protected !!