Ranchi:साइकिल से स्कूल जा रही 10 वीं की छात्रा को ट्रक ने कुचला,दर्दनाक मौत

राँची।जिले के नामकुम प्रखंड के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में रिंगरोड डूंगरी पास तेज रफ्तार में एक अज्ञात वाहन ने साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को कुचल दिया है।छात्रा की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।छात्रा की पहचान साक्षी श्रेया होरो,उम्र 16 वर्ष,पिता सुलेमान हाेरो,लालखटंगा के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार,छात्रा साइकिल से संत जोसेफ गर्ल्स हाइस्कूल हुलहुन्दू जाने के क्रम में रिंगरोड में अज्ञात टर्बो ट्रक चालक ने धक्का मार दिया।छात्रा साइकिल से गिर गई उसके बाद ट्रक कुचलते हुए निकल गया।छात्रा को करीब 20 मीटर दूर घसीटते ट्रक ले गया। छात्रा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई है।वहीं सूचना पर खरसीदाग ओपी पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा है।आगे की कार्रवाई में जुटी है।

इधर सूचना मिलने के बाद परिजन और आसपास के काफी लोग दौड़े घटना स्थल पर पहुँच गए है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।बताया गया की छात्रा पढ़ने में काफी तेज थी।सुबह घर से हंसते हुए निकली थी।घर से कुछ ही दूरी पर छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

error: Content is protected !!