Ranchi:नाबालिग को रेलवे स्टेशन से भगाने का आरोपी गिरफ्तार,नाबालिग बरामद

राँची। 14 साल की नाबालिग को राँची रेलवे स्टेशन से बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी रिसालदार नगर डोरंडा निवासी साजिद अंसारी को चुटिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करा उसे परिजनों को सौंप दिया है।इस संबंध में नाबालिग के पिता ने साजिद अंसारी के विरुद्ध चुटिया थाना में तीन अगस्त को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी में आरोप था कि नाबालिग के साथ उनका पूरा परिवार तीन अगस्त की शाम 6.30 बजे राँची रेलवे स्टेशऩ से धनबाद जाने के लिए पहुंचा हुआ था। उसी दौरान उनकी पत्नी प्लेटफार्म नंबर चार पर समान लेकर गई। नाबालिग बेटी और उनका बेटा टिकट के लिए काउंटर पर गए। लेकिन कुछ देर बाद बेटा आकर बोला की दीदी दिखाई नहीं दे रही है। आसपास के लोगो से पूछताछ पर कोई जानकारी नहीं मिली।फिर पता चला कि साजिद उनकी नाबालिग बेटी को बहला कर ले गया है। तीन माह पूर्व भी साजिद उनकी नाबालिग बेटी को भगा कर ले गया था। पुलिस ने साजिद को राँची से गिरफ्तार किया। पीड़ित परिवार मौलाना आजाद कॉलोनी में रहता है।

जीआरपी थाना में मामला दर्ज नहीं किया

बताया जा रहा है कि जब रेलवे स्टेशन से लड़की गायब हुई तो परिजन जीआरपी थाना में गए।जीआरपी थाना प्रभारी ने परिजनों को सीसीटीवी दिखाया और कहा इसमे तो लड़की अकेले जाती दिख रही है।कहीं चली गई होगी।।कोई मदद नहीं की।परिजनों ने काफी खोजबीन की।उसके बाद परिजन चुटिया थाना पहुँचे और थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार को जानकारी दी।थाना प्रभारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए देर रात नाबालिग लड़की और आरोपी युवक को बरामद किया।

error: Content is protected !!