Ranchi:नए साल आने की खुशी में जश्न मना रहे लोगों ने आपस में किया मारपीट,बाइक को किया आग के हवाले

राँची।राजधानी राँची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित विद्यानगर में नए साल को लेकर जश्न मना रहे लोगों ने आपस में मारपीट की और बाइक को आग के हवाले कर दिया है।बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है। इस मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सुखदेवनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है ।हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मारपीट किस वजह से हुई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!