Ranchi:पुलिस वाला बनकर जेवर ठगी करने वाला गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार,ठगी के कई जेवरात बरामद

राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना पुलिस ने जेवर दुकानदार और अन्य लोगों के साथ ठगी करने वाला आरोपी भीमसेन को गिरफ्तार किया।पुलिस ने गिरफ़्तार आरोपी भीमसेन के पास ठगी के जेवरात बरामद किया है जो उसने दुकानदारों से ठगा था।बताया जाता है कि भीमसेन खुद को कोतवाली थाना का इंस्पेक्टर वैभव कुमार बताता था और लोगों को अपने झांसे में लेकर उनके साथ ठगी करता था।आरोपी भीमसेन से लोअर बाजार थाना में पूछताछ चल रही है।

इस सम्बंध के सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपी भीमसेन के पास सीआरपीएफ का आईडी कार्ड बरामद हुआ है।भीमसेन खुद को सीआरपीएफ का कॉन्स्टेबल बता रहा है।पुलिस इसका सत्यापन कर रही है कि भीमसेन सीआरपीएफ का कॉन्स्टेबल है या नहीं है। पुलिस का कहना है कि भीमसेन इंस्पेक्टर बनकर कर दर्जनों लोगों के साथ ठगी कर चुका है।पुलिस को उसकी कई दिनों से तलाश थी।भीमसेन जेवरात दुकानों में जाकर जेवर ले लेता था और ऑनलाइन पेमेंट की बात बोल कर वहां से दुकानदारों को झांसा देकर निकल जाता था।बताया गया कि भीमसेन इसके अलावा शहर में महिलाओं को रास्ते में पकड़ लेता था और उन्हें कहता था कि अपराधी इलाके में घूम रहे हैं।वह अपना जेवर बैग में रखें।महिलाओं का जेवर बैग में रखने के दौरान हुआ जेवर बदल लेता था और वहां से फरार हो जाता था।पुलिस का कहना है कि भीमसेन के अलावा इस गिरोह में और कई लोग शामिल हैं सभी के बारे में डिटेल निकाला जा रहा है।पुलिस के द्वारा पूछताछ में भीमसेन ने कई खुलासे किया है।

error: Content is protected !!