रामगढ़:नामांकन में सम्पति का ब्यौरा छुपाने पर आजसू उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत किया गया।

Ramgarh:रामगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी पर संपत्ति की जानकारी छुपाने का आरोप लगा है। इस संबंध में चितरपुर निवासी मोहम्मद सनाउल्लाह ने निर्वाचन पदाधिकारी को शुक्रवार को एक शिकायत पत्र सौंपा है। इस शिकायत पत्र में कहा गया है कि नामांकन प्रपत्र में आजसू पार्टी की उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने अपनी संपत्ति के कॉलम में सारी संपत्ति का विवरण नहीं दिया है। मोहम्मद सनाउल्लाह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उन संपत्तियों का ब्यौरा भी दिया है, जो सुनीता चौधरी के नाम पर है, लेकिन उसकी जानकारी नामांकन प्रपत्र में दर्शाई नहीं गई है।


मोहम्मद सनाउल्लाह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौपे गए शिकायत पत्र में कहा है कि सुनीता चौधरी के नाम चितरपुर अंचल के थाना संख्या 0148, मौजा मायल, खाता संख्या 406 प्लॉट संख्या 6327, कुल रकबा 50 डिसमिल, गैर कृषि भूमि है। जिसका खरीदगी कीमत 50 हजार रुपए हैं। जिसका केवाला संख्या 1306/2002 है। उसकी मालगुजारी रसीद भी जारी है। इसके अलावा सुनीता चौधरी के पति चंद्रप्रकाश चौधरी के नाम झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की रजरप्पा प्रोजेक्ट शाखा में बचत खाता संख्या 1073-200919 संचालित है। उपरोक्त दोनों कंडिका में उल्लेखित विवरण को सुनीता चौधरी द्वारा अपने नामांकन प्रारूप, 26 शपथ पत्र में उल्लेख नहीं कर छुपाया गया है। जो निर्वाचन विधि का उल्लंघन है। सनाउल्लाह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से शीघ्र उचित कार्रवाई करते हुए सुनीता चौधरी का नामांकन रद्द करने की मांग की है।

error: Content is protected !!