रामगढ़:अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल,राँची रेफर…

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू ओपी क्षेत्र के आरा चेकपोस्ट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी।जबकि बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से राँची के मेडिका ले जाया गया।वहीं,मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार,बाइक से वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के मुकुंदाबेड़ा कॉलोनी निवासी रंजीत कुल्लू 24 वर्ष, पिता अंजुर कुल्लू एवं परसाबेड़ा निवासी रतन हेंब्रम 25 वर्ष, पिता संजुल हेंब्रम हजारीबाग से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान आरा चेकपोस्ट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिसमें रंजीत की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि रतन गंभीर रूप से घायल हो गया।

error: Content is protected !!