Ranchi:घर बंदकर रिश्तेदार के घर गई….इधर चोरों ने 50 हजार नगद सहित 10 लाख के जेवरात की चोरी कर फरार हो गया…

 

राँची।तुपुदाना ओपी स्थित हरदाग में 50 हजार रुपए नगद सहित 10 लाख से ज्यादा के जेवरात की चोरी हुई है। इस संबंंध में तुपुदाना ओपी में वेदांत मिश्रा ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 18 दिसंबर को उनकी माँ अरगोड़ा स्थित एक रिश्तेदार के घर गई हुई थी। घर में कोई नहीं था। जब माँ रीमा मिश्रा वापस घर लौटी तो देखा कि घर का दरवाजे के कुंडी टूटा हुआ है। अलमीरा भी टूटा हुआ था। उसके अंदर रखा सारा सामान गायब था। इसके बाद उन्होंने अगल बगल के लोगो को बुलाया। तुपुदाना ओपी पुलिस को सूचना दी गई। उनके घर से चांदी का 25 सिक्का, सोने की चेन, सोने का हार, सोना के 16 पीस अंगूठी, हीरे की अंगूठी, दो कान का बाली, नाक का बाली 10 पीस, मंगलसूत्र 2 पीस, सोने का कंगन एक सेट, सोने का लाकेट, चांदी के पायल और 50 हजार नगद गायब थे। पुलिस ने मामले की छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है।

error: Content is protected !!