शराब व बालू कारोबारी योगेंद्र तिवारी के राज्यभर की शराब दुकानों में छापेमारी, हिरासत में

राँची।संथाल के छह जिलों में बुधवार की सुबह से ही पुलिस की गतिविधि देखी जा रही है।कई शराब दुकानों में पुलिस की तरफ से छापेमारी की गयी. जिन शराब दुकानों में पुलिस की तरफ से छापेमारी की जा रही थी, वो सभी दुकानें योगेंद्र तिवारी की बतायी जा रही हैं।वहीं राँची की कई दुकानों में भी छापेमारी हुईपूछे जाने पर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि छापेमारी शराब के स्टॉक मिलान के लिए की जा रही है।लेकिन छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग का कोई अधिकारी नहीं देखा जा रहा था।हालांकि राँची में जो भी छापेमारी हुई उस टीम में लोकल पुलिस के साथ उत्पाद विभाग के भी अधिकारी मौजूद थे।

मिहिजाम थाना में लिये गये हिरासत में

दिनभर की छापेमारी के बाद योगेंद्र तिवारी को पुलिस ने आखिरकार हिरासत में ले लिया. जामताड़ा पुलिस ने योगेंद्र तिवारी को मिहिजाम थाने में हिरासत में रखा है।खबर लिखे जाने तक इस बात की पुष्टि पुलिस की तरफ से नहीं की गयी कि आखिर योगेंद्र तिवारी को क्यों हिरासत में रखा गया है.जिला के एसपी अंशुमान कुमार ने भी इस बात पर अनभिज्ञता जाहिर की. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे कुछ नहीं पता वो पता कर दोबारा बात करेंगे. लेकिन पुख्तों सूत्रों का कहना है कि योगेंद्र तिवारी को मिहिजाम थाने में हिरासत में रखा गया है।

error: Content is protected !!