होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर छापेमारी, पुलिस की छापेमारी में कई युवक-युवतियां पकड़ाये, होटल के कमरों से कई आपत्तिजनक सामान बरामद….

 

जमशेदपुर।शहर के साकची थाना क्षेत्र के आमबगान स्थित होटल सुविधा में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार देर शाम होटल में औचक छापामारी की। इस दौरान कई युवक युवतियों के पकड़े जाने के साथ ही कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद होने की सूचना है।खबर लिखे जाने तक पुलिस का छापामारी अभियान जारी है।मिली जानकारी के अनुसार साकची के आमबगान स्थित होटल सुविधा में इन दिनों सेक्स रैकेट का कारोबार चलाये जाने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थीं। इसी के आधार पर साकची पुलिस ने गुरुवार देर शाम सुविधा होटल पर औचक छापामारी की। अचानक पुलिस बल को देख होटल में अफरा-तफरी मच गई। होटल के कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे।हालांकि पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके से कई युवक व युवतियों को पकड़े जाने की सूचना मिली हैकिन्तु इसमें कितने लोग पकड़े गये हैं, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पायी है। जानकारी के अनुसार होटल के कमरों से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं।बताया गया कि होटल में कई दिनों से सेक्स रैकेट कारोबार चल रहा था, जिसकी साकची थाने में शिकायत की गई थी।इसी आधार पर पुलिस ने आज छापामारी की।फिलहाल पुलिस होटल के कमरों की तलाशी एवं अग्रेतर कार्रवाई में लगी हुई है।

error: Content is protected !!