Ranchi:ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार मॉडल सहित दो को पुलिस ने भेजा जेल

राँची।राजधानी राँची में ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुई मॉडल को राँची पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया।ज्योति भारद्वाज नाम की मॉडल को पुलिस ने बीते 16 नवंबर की शाम ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। दिल्ली में मॉडलिंग करने वाली ज्योति भारद्वाज राजधानी राँची में ड्रग्स के कारोबार में शामिल थी।सूचना मिलने पर मंगलवार (16 नवंबर) देर शाम सुखदेव नगर पुलिस ने विद्यानगर से ज्योति भारद्वाज और उसके एक साथी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था।ज्योति भारद्वाज के पास से पुलिस ने 28 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया था।

मॉडल सहित दो व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था

सुखदेव नगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मॉडल सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, हालांकि गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार मॉडल ज्योति पिछले ढाई वर्ष से दिल्ली में रहती थी और फिलहाल राँची आई हुई थी और गांधी नामक ड्रग्स तस्कर के सम्पर्क में आने के बाद इस अवैध कारोबार में जुड़ गई थी।

error: Content is protected !!