Ranchi:युवक के सीने में गोली मारकर हत्या,जंगल से पुलिस ने शव बरामद किया..

राँची।जिले के इटकी प्रखंड के विधानी पतरा जंगल में अज्ञात अपराधियों ने रविवार की रात एक युवक के सीने में गोली मारकर हत्या दी।मृतक विजय उरांव 25 वर्ष,गड़गांव बस्ती का निवासी था। इटकी थाना पुलिस ने घटनास्थल से शराब भरी दो प्लास्टिक गिलास और एक खाली गिलास तथा बीयर का दो केन जब्त की है। इस मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इस सम्बंध में पुलिस ने बताया कि विजय उरांव भी अपराधी प्रवृत्ति का था। वह पलमा स्थित भूमिजा पेट्रोल पंप लूटकांड का आरोपी था और फरार चल रहा था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।मामले की जांच पड़ताल जारी है।

जानकारी के अनुसार,गांव की महिलाएं सोमवार को जंगल में पत्ता चुनने गई थी,जहां उनकी नजर शव पर पड़ी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को दिन के दो बजे सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।छानबीन के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।इधर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है।

error: Content is protected !!