वाहन चैकिंग कर रहे पुलिस जवान को गैस टैंकर ने कुचला,मौके पर ही मौत

हजारीबाग।झारखण्ड-बिहार सीमा पर मौजूद हजारीबाग जिले के चोरदाहा चेक पोस्ट पर एक गैस टैंकर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान को कुचल दिया। जिसके बाद मौके पर ही जवान की मौत हो गई है।

बताया जाता है कि जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के चोरदाहा चेक पोस्ट पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है।जहां पर एक गैस टैंकर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान को कुचल दिया। इसमें मौके पर ही जवान की मौत हो गई है।चेकपोस्ट पर तैनात जैप के हवलदार मो सहमुद अली (59 वर्ष) हवलदार जैप 03 गोविंदपुर (धनबाद) में कार्यरत थे कुछ दिनों पूर्व उनकी पोस्टिंग चौपारण थाना में हुई थी.

मिली जानकारी के मुताबिक जवान सहदुल अली चेक पोस्ट के पास एक पिकअप वैन को रोककर उसकी जांच कर रहा था। इसी दौरान पीछे से बरही की ओर से आ रहे टैंकर ने उसे कुचल दिया। इस हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जवान बैंगाबाद गिरिडीह का रहने वाला बताया जाता है।इधर घटना की सूचना मिलने के बाद चौपारण थाना प्रभारी शंभू ईश्वर मौके पर पहुंच चुके हैं। टैंकर को भी जब्त कर लिया गया है। घटना के बाद टैंकर भी एक ट्रक से टकरा गया।

error: Content is protected !!