रेलवे स्टेशन के पास से युवक का अपहरण ! पुलिस जांच में जुटी है…

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के समीप से एक युवक का अपहरण कर ले जाने का मामला सामने आया है।इस घटना को लेकर आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस जांच में जुट गई है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य वीआईपी गेट के पास चार युवक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार से उतरे और अचानक वहां खड़े एक युवक को पकड़कर जबरन कार के अंदर बैठाने का प्रयास करने लगे।लेकिन युवक किसी तरह छुड़ाकर भागने लगा, तो दोबारा चारो युवकों ने उसे दौड़ाकर फिर पकड़ा और उसे घसीटते हुए युवक को कार के अंदर मारते-पीटते बैठा दिया गया। इस घटना में युवक का जूता भी सड़क पर गिर गया।

बताया जा रहा है कि युवक को कार में अपहरण कर चारों युवकों ने पांच मोड़ होते हुए प्रेम निवास एनएच-75 (ई) सड़क की ओर कार लेकर भाग निकले।यह सब कुछ महज दो तीन मिनट के अंदर घटना घटी है। इस घटना में लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। घटना की सूचना के बाद आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं स्टेशन और आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। सरेआम स्टेशन के सामने से हुई अपहरण की घटना से इलाके में दहशत है।

अपहरणकर्ता कौन थे, किसका अपहरण हुआ, क्यों अपहरण किया गया। इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है।लेकिन किसका अपहरण हुआ अबतक यह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस जांच कर रही है।