हार्ट अटैक से हुई पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार कर्ण की मृत्यु।
रांची: 1994 बैच के इंस्पेक्टर अनिल कुमार कर्ण का गुरुवार को साहबगंज में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.बता दें कि अनिल कुमार कर्ण मूल रूप से हजारीबाग जिले के पदमा के रहने वाले थे.वर्तमान में वो साहिबगंज के नगर थाना में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित थे बताया जा रहा है कि अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी साहबगंज में ही मौत हो गई.
चुटिया और डोरंडा थाना प्रभारी के रूप में दिए हैं योगदान:-
इंस्पेक्टर अनिल कुमार कर्ण राजधानी रांची में लंबे समय से पदस्थापित थे.बता दे कि अनिल कुमार कर्ण राजधानी रांची में चुटिया थाना प्रभारी,ट्रैफिक चुटिया थाना प्रभारी और डोरंडा थाना प्रभारी के रूप में योगदान दे चुके थे. बता दें कि अनिल कुमार कर्ण का ट्रांसफर पिछले महीने अक्टूबर में साहिबगंज किया गया था.
लंबे समय तक रांची में थे पदस्थापित:-
अनिल कुमार कर्ण लंबे समय से रांची में पदस्थापित थे विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक ही जिला-इकाई में तीन साल या इससे अधिक समय से पदस्थापित पुलिस निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया था.पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार अनिल कुमार कर्ण को साहिबगंज में पदस्थापित किया गया था.इनके अलावा कुल 46 इंस्पेक्टरों का भी ट्रांसफर किया गया था.