धनबाद:होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की,युवती सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट।बताया गया कि बैंक मोड़ थाना इलाके में पुलिस ने देह व्यपार की सूचना पर एक होटल में छापेमारी की। वहां से पुलिस ने होटल संचालक सहित दो युवक, एक युवती को हिरासत में लिया।वहीं एक युवती पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गई।

जानकारी के अनुसार पुलिस को बैंक मोड़ थानाक्षेत्र के पुराना बाजार पोस्ट ऑफिस के समीप होटल में देह व्यपार चलाने की सूचना मिल रही थी।इस होटल में युवक-युवतियां पहुंचते थे और बिना किसी आईडी कार्ड के कमरा लेते थे।होटल में चल रहे देह व्यापार की खबर आस-पास के लोगों को भी थी. पुलिस को इसकी सूचना दी जाती थी, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही होटल वाले सचेत हो जाते थे।

बताया जा रहा है कि सोमवार को देह व्यपार की सूचना पर होटल में पुलिस ने अचानक छापा मारा. वहां से होटल संचालक समेत 3 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया।पुलिस होटल पर नजर बनाये हुए थी।सोमवार को जैसे ही दो युवक और दो युवतियां होटल पहुंची।पुलिस ने होटल में छापेमारी की। पुलिस होटल संचालक और युवक-युवतियों से पूछताछ कर देह व्यापार का पता लगाने में जुटी है।

error: Content is protected !!