Ranchi:अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,जांच में जुटी पुलिस.

राँची।राँची के कडरू इलाके में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव बुधवार को अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कडरू के जामिया नगर गेट नंबर दो के पास से बरामद हुई है।शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को कडरू के जामिया नगर गेट नंबर दो के पास स्थानीय लोगों ने एक शव देखा है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव पड़ा देख स्थानीय लोगों ने अरगोड़ा थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. शव की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, वो आसपास के क्षेत्र में घूम घूम कर कचरे चुनता था और भीख मांग कर गुजारा करता था. इस मामले में आशंका जताई है कि नशा करने की वजह से व्यक्ति की मौत हो गई हो। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

error: Content is protected !!