चतरा में युवक की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह मामला जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के कुंदा-पलामू मुख्यमार्ग पर स्थित गेंदरा पुल के पास हुई है। जहां जमीन विवाद में एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान पलामू के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के टूनुदाग गांव निवासी कलाम मियां के रूप में हुई है।

मृतक कलाम मियां के परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई है। बताया जा रहा है पिछले कई सालों से जमीन विवाद चल रहा था।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल से मृतक का मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।

error: Content is protected !!