गिरिडीह:माँ और छह माह की बच्ची की संदेहास्पद मौत,जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंगरा खुर्द पंचायत के लकरगड़ा टोला में माँ सहित छह माह की बच्ची की संदेहास्पद मौत हो गई। मृतिका का नाम अंजनी देवी (22 वर्ष) पति प्रकाश महतो तथा छह माह की बच्ची नैना कुमारी बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर निमियाघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।घटना के बारे में मृतिका के ससुर पंचानन महतो ने बताया कि हर दिन की भांति हमारे चारों बहू सुबह खाना बनाया करती थी,लेकिन आज सुबह इनकी छोटी बहू अंजनी देवी के काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकलने पर घर वालों को शक हुआ।इसके बाद रड के सहारे से दरवाजे को तोड़कर अंदर गये,तो देखा कि छोटी बच्ची नैना कुमारी मृत अवस्था में खटिया में सोई हुई है तथा मृतिका फांसी के फंदे में लटकी हुई है।इसे देखकर घर वालों सहित अगल-बगल के लोगों द्वारा महिला को फंदे से उतारा। साथ ही इसकी सूचना तत्काल निमियाघाट थाना की पुलिस को दी गयी। बता दें कि पंचानन महतो के चारों पुत्र मुंबई में काम करते हैं। घरवालों के अनुसार, प्रकाश महतो छह महीना पहले घर से मुंबई रोजगार के लिए गया हुआ है। फिलहाल घटना की सूचना मृतिका के सुसराल वालों के साथ उसके पति प्रकाश महतो को भी दे दी गई है।

error: Content is protected !!