पलामू के पांकी में युवक की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस…

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के डंडारकला में बीती रात्रि करीब 7:30 बजे आपसी रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। युवक की पहचान सत्येंद्र महतो उर्फ भोला उर्फ गुडुड के रूप में हुई है।सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव देखकर पुलिस को सूचना दी।उसके बाद मौके पर पांकी पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पांकी थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि सत्येंद्र महतो डंडार कॉलेज के पास रहता था।वह हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका था।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार भोला महतो उर्फ गुड्डू दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था।इसी क्रम में अज्ञात अपराधी मौके पर पहुंचे थे, जिन्हें देखने के बाद गुड्डू भागने लगा था। अपराधी ने दौड़ा कर गुड्डू को गोली मारी है। उसके शरीर में दो गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। स्थानीय ग्रामीण के अनुसार अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की थी, जिसमें दो गोली गुड्डू को लगी। गुड्डू एक हत्या के मामले का भी आरोपी था, कुछ महीने पहले वह जेल से बाहर निकला था।

 

error: Content is protected !!