राजधानी राँची में उधार के बॉडीगार्ड लेकर घूम रहे रसूखदार लोगों को पुलिस विभाग ने भेजा नोटिस,बकाया पहुंचा आठ करोड़ के पार….

राँची।राजधानी राँची में कुछ रसूखदार लोगों के लिए बॉडीगार्ड रखना स्टेटस सिंबल बन गया है।भुगतान के आधार पर भी बॉडीगार्ड रखने के लिए हर तरह की पैरवी लगाई जाती है, लेकिन आपको जानकर यह हैरानी होगी कि राजधानी राँची के दर्जनों ऐसे लोग हैं जिन्होंने भुगतान पर बॉडीगार्ड तो ले लिया, लेकिन अब उसके एवज में पुलिस को पैसा नहीं दे रहे हैं।वहीं पुलिस विभाग का कुल बकाया करोड़ों में पहुंच गया है।बकाए की वसूली के लिए अब पुलिस विभाग ने सभी बकायेदारों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, दर्जनों ऐसे रसूखदार लोग हैं, जिन्होंने भुगतान के आधार पर पुलिस से बॉडीगार्ड (अंगरक्षक) ले रखा है, लेकिन इनमें से अधिकांश लोग ऐसे हैं जो बॉडीगार्ड के एवज में पैसों का भुगतान ही नहीं कर रहे हैं।ऐसे में अब भुगतान के आधार पर बॉडीगार्ड रखने वाले रसूखदारों से बकाया वसूली के लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है। समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी है कि केवल राजधानी राँची में ही भुगतान पर बॉडीगार्ड रखने वाले लोगों के पास आठ करोड़ से ज्यादा का बकाया हो चुका है।

बड़े बकायेदारों में न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल,डीपीएस के प्रिंसिपल रामसिंह,बिल्डर रमेश सिंह और बिल्डर रंजन सिंह जैसे रसूखदार शामिल हैं।वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल राम सिंह से सात फरवरी 2018 से अप्रैल 2020 तक और 15 दिसम्बर 2020 से लेकर वर्तमान तक कुल बकाया 41,27,328.20 रुपए हैं वहीं न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल पर सात फरवरी 2018 से लेकर एक अप्रैल 2020 तक और 26 अक्टूबर 2020 से लेकर वर्तमान तक कुल बकाया 41,99,388.00 रुपए हैं।

वहीं अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक सुमित चटर्जी पर 15 दिसम्बर 2020 से वर्तमान तक कुल बकाया 24,03,668.20 रुपए है।वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष लातेहार पर सात जुलाई 2020 से वर्तमान तक कुल बकाया 24,06,070.00 रुपए है। आर्किड अस्पताल लालपुर के निदेशक राजकुमार अग्रवाल और सिद्धांत जैन पर 18 मार्च 2018 से एक अप्रैल 2020 तक और पांच दिसंबर 2021 से वर्तमान तक कुल बकाया 34,49,918.00 रुपए हैं।वहीं बिल्डर सह शिवानी इंटरनेशनल होटल के मालिक राजेश श्रीवास्तव पर सात फरवरी 2018 से एक अप्रैल 2020 तक और दो जुलाई 2020 से वर्तमान तक 42,57,036.00 रुपए बकाया हैं।

न्यू एरिया मोराबादी राँची के बिल्डर रंजन सिंह पर सात फरवरी 2018 से एक अप्रैल 2020 तक और 2 जुलाई 2020 से वर्तमान तक कुल बकाया 43,14,684.00 रुपए हैं। वहीं बीपी कंस्ट्रक्शन राँची के मालिक भीम प्रसाद पर 28 जुलाई 2020 से वर्तमान तक कुल बकाया 24,08,472.00 रुपए हैं वहीं सनराइज फार्मा लालपुर रके मालिक संजय सारडा पर सात फरवरी 2018 से चार अप्रैल 2020 तक और 29 जुलाई 2020 से वर्तमान तक 41,93,316.00 रुपए बकाया है। खलारी के कोयला कारोबारी लालेश्वर महतो पर 28 अक्टूबर 2020 से वर्तमान तक कुल बकाया 22,59,548.00 रुपए है

देवी मंडप रोड के रवि इंफ्रास्ट्रक्चर के मालिक रवि कुमार पर 3 नवंबर 2020 से वर्तमान तक कुल बकाया 22,45136.00 रुपए हैं।जिला परिषद खलारी राँची के अब्दुल अंसारी पर आठ सितंबर 2020 से वर्तमान तक कुल बकाया 24,03668.00 रुपए हैं।वहीं पंचवटी प्लाजा के अमरजीत बंसल पर सात फरवरी 2018 से एक अप्रैल 2020 तक और 26 मार्च 2021 से वर्तमान तक कुल बकाया 36,94,968.00 रुपए हैं। वहीं डायमंड पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड राँची के प्रबंध निदेशक फसी अहमद पर 6 जुलाई 2021 से वर्तमान तक कुल बकाया 15,91,960.00 रुपए हैं।

इधर रातू रोड राँची के बिल्डर रमेश सिंह पर 23 मार्च 2021 से वर्तमान तक कुल बकाया 33,79843.00 रुपए है वहीं कांके के बोडिया निवासी बबलू मुंडा पर चार नवंबर 2021 से वर्तमान तक कुल बकाया 13,60,960.00 रुपए हैं।कोल माइनिंग कार्यालय राँची के रीजनल डायरेक्टर पार्थ मजमुदार पर छह दिसंबर 2021 से वर्तमान तक कुल बकाया 12,76960.00 रुपए है।न्यू एजी को-ऑपरेटिव कॉलोनी कडरू र के दीपक कुमार भरथुआर पर सात फरवरी 2018 से 21 अप्रैल 2019 तक और दो जनवरी 2022 से वर्तमान तक कुल बकाया 2180631.00 रुपए है।

बकाएदारों की फेहरिस्त लंबी

अरगोड़ा राँची के निवासी संजय कुमार पर आठ फरवरी 2022 से वर्तमान तक कुल बकाया 11,01220.00 रुपए हैं।वहीं हटिया रेलवे स्टेशन रोड आरके मेनशन के मालिक प्रकाश सिंह पर 31 मई 2022 से वर्तमान तक कुल बकाया 8,09,845.00 रुपए हैं।सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की पर 28 मई 2021 से वर्तमान तक कुल बकाया 16,83,960.00 रुपए हैं।

राजधानी में कई ऐसे बड़े नाम भी हैं जिन्होंने भुगतान पर बॉडीगार्ड तो रख लिया, लेकिन उसका भुगतान वर्षों से नहीं किया है। समीक्षा के बाद ऐसे तमाम लोगों की सूची बनाकर पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है, ताकि उनसे पैसों का भुगतान करवाया जा सके।राँची पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश लोगों को नोटिस भेज दिया गया है। जिनके पास नोटिस नहीं गया है उन्हें भी इस सप्ताह तक नोटिस भेज दिया जाएगा।