Ranchi:लूट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पानी टैंकर चालक से लूटपाट की थी

राँची।टाटीसिलवे थाना पुलिस ने लूट के आरोपी सन्नी प्रसाद उर्फ भोला,पिता महेंद्र प्रसाद,कोकर निवासी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।इस मामले में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर बिमल नंद सिन्हा ने बताया कि थाना क्षेत्र के आरा गेट के समीप स्थित बिशप हार्टमेन स्कूल के समीप पानी टैंकर के चालक से लूट-पाट हुई थी।इस घटना के बाद अरविंद कुमार मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से एक धारदार हथियार एवं मोटरसाइकिल जब्त किया है।

error: Content is protected !!