Ranchi:अपराध करने से पहले चार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में,हथियार बरामद

राँची।राजधानी राँची में अपराध की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार हुआ है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली को सूचना के आधार पर राँची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बरझोपड़ी के पास से चार अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी में राजू रंजन, ओमप्रकाश लोहरा मनीष राय और उपेंद्र माली शामिल है। पुलिस ने इनके पास से दो देशी कट्टा, एक पिस्टल और गोली समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।

बताया गया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी, कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने योजना बना रहे है। मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए अपराधियों में राजू रंजन के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में दो मामले पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा ओमप्रकाश लोहरा के खिलाफ जगरनाथपुर और धुर्वा थाना में कुल 4 मामले दर्ज हैं।

error: Content is protected !!