होने वाली दुल्हन की हत्या मामले में आरोपी मंगेतर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिमडेगा। कुरडेग पुलिस ने 5 जनवरी को हुए 20 वर्षीय नुजला प्रवीण हत्या मामले में आरोपी मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिमडेगा डॉ शम्स तब्रेज ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजन करते हुए बताया कि बीते 5 जनवरी को कुरडेग थाना क्षेत्र के झिरकामुंडा निवासी 20 वर्षीय नुजला परवीन को चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई थी।एसपी ने बताया कि 12 जनवरी को नुजला के साथ दानिश अंसारी की विवाह होना था और वो शादी की शॉपिंग के नाम पर घर से बुलाया और खेत मे मार कर हत्या कर दी।

आरोपी ने बताया कि उसे नुजला पर दूसरे युवक के साथ प्रेम प्रसंग होने के शक के आधार पर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोबाइल को बरामद कर लिया। आपको बताते चलें की परिजनों के द्वारा शिकायत किया गया था कि उसके मंगेतर के द्वारा ही उसकी हत्या की गई है। जिसके आलोक में पुलिस ने लगातार अनुसंधान करते हुए उक्त आरोपी को गुमला के जंगल से गिरफ्तार किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस उपाधीक्षक सहदेव साव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रीराजकिशोर अंचल निरीक्षक नीलम भेंगरा मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विकास साहू

error: Content is protected !!