सिमडेगा:पावर ग्रिड में पीएलएफआई उग्रवादियों ने जेसीबी और ट्रैक्टर को किया आग के हवाले,छोड़ा पर्चा…

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में नवनिर्मित विद्युत धारा के अंतर्गत बुधवार की रात पीएल उग्रवादियों ने हमला किया।खूब मचाया तांडव। जेसीबी ट्रैक्टर सहित आग का पता लगाती है। वह घटना स्थल पर उग्रवादियों ने पीएलएफ के पत्र को छोड़ दिया है और घटना की जिम्मेदारी ली है।

विस्मृति घटना की सूचना गुरुवार की सुबह पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस निर्दिष्ट पर पहुंचती है और लेटर पैड को अपने व्यवसाय में लेकर छानबीन में जुड गई। मौके पर जानकारी देते हुए पावर शटर में सुरक्षा शर्तों को जारी रखते हुए गार्ड ने बताया कि देर रात 11:30 बजे कुछ लोग चेहरे पर नकाब था और हथियार से लेस पूरा साइड एरिया घूमने के बारे में कुछ काम के बारे में पूछताछ करना।उसके बाद पेट्रोल संबंध जेसीबी और ट्रैक्टर को आग के बारे में कर दिया।इधर मामले में पुलिस सभी पलकों पर छानबीन कर रही है।
रिपोर्ट:विकास साहू

error: Content is protected !!