PLFI उग्रवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ की मारपीट,जेसीबी समेत अन्य वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

खूंट।झारखण्ड के खूँटी जिले के मुरहू में हथियारबंद पीएलएफआई नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया।मंगलवार की देर रात मुरहू थाना क्षेत्र के सुरूंदा और मारंगटोली स्थित पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ तीन की संख्या में आए उग्रवादियों ने मारपीट की, इसके अलावा जेसीबी, बाइक और स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया।घटना की सूचना मिलने के बाद जबतक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हथियारबंद उग्रवादी मौके से फरार हो गए।

बताया जाता है कि एक ही बाइक पर सवार तीन हथिायार बंद नक्सली पुल निर्माण स्थल पर पहुंचे। पहले जेसीबी, बाइक और एक स्कूटी को क्षतिग्रस्त किया। जेसीबी चालक और एक अन्य मजदूर को हॉकी स्टीक से मारकर जख्मी कर दिया।इसके बाद एक नक्सली थैले से देसी कट्टा निकालकर उसमें गोली भरने लगा, तब जेसीबी चालक समेत सारे लोग भाग खड़े हुए। हथियारबंद नक्सलियों द्वारा उत्पात मचाये जाने की सूचना मजदूरों ने ठेकेदार को दी ठेकेदार ने एसपी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर तत्काल डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुटी हुई हैं।

error: Content is protected !!