पिकअप वैन और ऑटो की टक्कर में राहगीर की मौत

गिरिडीह।जिले के बगोदर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज गति ने इस कदर कहर बरपाया कि रोड किनारे खड़े एक युवक की जान ही चली गई। बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में सोमवार को सुबह में सड़क दुर्घटना हुई है।बताया जा रहा कि तेज रफ्तार से जा रही पिकअप वैन ने खड़ी ऑटो को टक्कर मार दी।उसके बाद पिकअप सड़क किनारे युवक को चपेट में लेते हुए पलट गई।इस घटना में रोड किनारे खड़े एक युवक की मौत हो गई।सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज भेज दिया है।जानकारी के अनुसार अटका मस्जिद के पास जीटी रोड के किनारे एक ऑटो खड़ी थी। इसी दौरान तेजी से आ रही पिकअप वैन ने खड़ी ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी। इस टक्कर की चपेट में रोड किनारे ऑटो के पास खडा संजीत नामक युवक आ गया। इस हादसे में युवक को गंभीर चोट लगी। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में जख्मी युवक को बगोदर ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहां कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई।इस घटना की सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य दुर्गेश कुमार अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिलकर पूरी जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाई। इस घटना की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।पुलिस ने इस पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया है।इस हादसे के बाद वैन का ड्राइवर फरार हो गया है, वैन में सब्जी लदी हुई थी।बता दें कि इस हादसे के 12 घंटे यानी रविवार रात को भी जीटी रोड गोपालडीह मोड़ के पास भी एक सड़क दुर्घटना हुई थी।जिसमें 20 की संख्या में लोग घायल हुए। एक अनियंत्रित ट्रक के द्वारा सवारी गाड़ी में टक्कर मार दी गई थी।

error: Content is protected !!