झारखण्ड में चार चरणों मे होगा पंचायत चुनाव,राज्यपाल ने दी स्वीकृति,14 मई,19 मई,24 मई और अंतिम 27 मई को होगी
राँची।झारखण्ड में चार चरणों पर पंचायत चुनाव संपन्न होगा। इसके लिए राज्यपाल रमेश बैस ने स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। झारखण्ड राज्य अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया,पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव होगा।पहला चरण 14 मई, दूसरा चरण 19 मई, तीसरा चरण 24 मई ,चौथा और अंतिम चरण 27 मई, 2022 को होगा।
इधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राँची समाहरणालय में शुक्रवार को राँची जिला प्रशासन ने विभिन्न कोषांगों का गठन किया है। सभी कोषांगों के अलग-अलग वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाये गये हैं। प्रत्येक कोषांग में वरीय पदाधिकारी के साथ नोडल पदाधिकारी और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उपविकास आयुक्त विशाल सागर सभी कोषांगों के प्रभार में रहेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन द्वारा सभी कोषांगों के पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्वाचन कार्यक्रम करवाने का आदेश दिया गया है। आवश्यकतानुसार मतपेटियों की मरम्मत कराने और प्रखंडों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने मतपेटी कोषांग के पदाधिकारियों को 48 घंटे के अंदर जांच कर मतपेटियों का विवरण बनाने का निर्देश दिया है।