जमशेदपुर:गले में साँप डालकर लूट लिए पैसे,तीन गिरफ्तार

जमशेदपुर।शहर के बागबेड़ा इलाके में अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है।एक युवक ने नशे के लिए दूसरे युवक की गले में सांप डालकर पैसे लूट लिए।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 3 युवकों को गिरफ़्तार किया।जिसमें बाबाकुटी निवासी अभय कुमार यादव उर्फ बुआ, मामाबाड़ी निवासी राजू कुमार साव उर्फ गुड्डू और निशांत सिंह के रूप में की गई है।पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अभय फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के कैरेक्टर डेफिनेट से बेहद प्रभावित है।वह हकीकत में अक्सर कुछ अजीब-ओ-गरीब काम करता रहता है। इसमें उसके दो दोस्त अक्सर उसका साथ देते हैं।इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।पूछताछ में पता चला है कि घटना के समय अभय नशे की हालत में था। उसने नशे की हालत में एक सपेरे से सांप को छीन लिया और फिर सांप को गले में लपेट कर इधर उधर चक्कर लगा रहा था। इसी बीच उसने वायरलेस मैदान में गांधीनगर निवासी गणेश निषाद नाम के युवक से नशा करने के लिए रुपये की मांग की।मना करने पर उसने अपने गले से सांप निकाला और गणेश के गले में लपेट कर उससे रुपये की लूट कर ली। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए 2650 रुपये भी बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद किया है।बताया गया कि अभय यादव पांच दिनों पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया है।वह पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में जेल गया है।पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

error: Content is protected !!