Ranchi:31st नाइट पर कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजक सावधान,कोविड-19 गाइडलाइंस के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई,डीसी ने एसडीओ और सिटी एसपी को दिए जांच के आदेश
राँची। बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन की चेतावनी। 31st नाइट का आयोजन करने वाले आयोजकों पर कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन करना भारी पड़ सकता है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त राँची ने इस संबंध में एसडीओ सदर और एसडीओ बुंडू को अपने-अपने क्षेत्र में जांच करने के आदेश दिये हैं।
उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई करें :- डीसी
उपायुक्त राँची छवि रंजन ने 31st नाइट पर विभिन्न होटलों, क्लबों और रेस्तरां में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम स्थलों की जांच करने का आदेश एसडीओ सदर और एसडीओ बुंडू को दिया है। उपायुक्त ने कहा है कि आयोजन स्थलों का जांच कर कोविड-19 का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करें।राँची अनुमंडल क्षेत्र में एसडीओ सदर और सिटी एसपी राँची को आयोजन स्थलों की जांच का आदेश दिया गया है।
इसका उलंघन किया तो होगी कार्रवाई
कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार कार्यक्रम स्थल की क्षमता से 50% से ज्यादा लोगों की उपस्थिति पर कार्रवाई होगी
आयोजन स्थल पर शामिल होने वाले लोगों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन जरूरी होगा
मास्क का इस्तेमाल नहीं करने पर होगी कार्रवाई