Jharkhand:रेलवे फाटक पार करने के दौरान,ट्रेन की चपेट आने से एक व्यक्ति की कटकर मौत..

जमशेदपुर।जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित रेलवे फाटक के पास रविवार की शाम रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।ट्रेन के धक्के से व्यक्ति का शव क्षत विक्षत हो गया।इधर सूचना मिलने पर आरपीएफ और जुगसलाई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया है।फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों के अनुसार फाटक बंद होने के बाद व्यक्ति रेल की पटरी को पार कर रहा था।इसी बीच ट्रेन आ गई और उसे अपनी चपेट में ले लिया।फिलहाल अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।वहीं लोगों ने पटरी पार करने के समय चिल्लाकर आवाज लगाया।जबतक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया।

अपडेट 2:जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने वाले बुजुर्ग की पहचान भालुबासा निवासी 74 वर्षीय ओम प्रकाश अग्रवाल के रूप में की गई है। इधर सूचना पर ओम प्रकाश का परिवार शव देखने पोस्टमार्टम पहुंचा और शव की पहचान की।बताया जा रहा कि ओम प्रकाश घर से निकलने के बाद फाटक के पास बैठे हुए थे।फाटक के बंद होने के बाद एक मालगाड़ी गुजर रही थी ।इतने में ही ओम प्रकाश अचानक से मालगाड़ी के आगे कूद गए , ट्रेन से कटने से उनकी मौत हो गई ।

error: Content is protected !!