Jharkhand:खदान में डूबने से एक व्यक्ति की मौत,खदान में नहाने गया था।

साहिबगंज।तालझारी में कन्हैयास्थान के निकट डुमरी गांव निवासी 52 वर्षीय रमेश नामक व्यक्ति की मौत मंगलवार की दोपहर खदान में डूबने से हो गई। वे घर से कुछ दूरी पर स्थित एक चाइना क्ले माइंस में भरे पानी में स्नान करने गए थे।उसकी पत्नी ललिता देवी ने बताया कि इस खदान में गांव के सभी लोग स्नान करते हैं। उसका पति रमेश मंडल भी मंगलवार को स्नान करने गया था, लेकिन पैर फिसले से वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। उन्हें डूबते देख एक बच्चा ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आसपास के लोग पहुंचे और उसे पानी से निकाला। तब तक काफी देर हो चुकी थी और उनकी मृत्यु हो गई। ललिता देवी ने बताया कि इस घटना में किसी का कोई दोष नहीं है। खबर मिलने पर सैदपुर पंचायत के मुखिया पति दुर्गा मंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और सरकारी मुआवजा दिलाने की कोशिश शुरू कर दी। तत्काल मुखिया तेरेसा टुडू की ओर से 25 किलो चावल दिया गया।

error: Content is protected !!