लोहरदगा:जमीन विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट,एक की मौत,तीन हिरासत

लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा में जमीन विवाद को लेकर जमकर हुई मारपीट में एक की मौत हो गई है।यह मामला जिले के कुडू थाना क्षेत्र के जिदो गांव में हुई है। जहां जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कुडू थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया.ल।

तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है

पुलिस इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। प्रारंभिक रूप से पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि कुडू थाना क्षेत्र के जिदो गांव में विगत रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई।इस घटना में स्वर्गीय होसने भगत का पुत्र कामदेव भगत (58 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया था।कामदेव भगत का इलाज उसके घर पर ही चल रहा था।इसी बीच उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना कुडू थाना पुलिस को दी गई।

error: Content is protected !!