क्रिकेट विवाद में हुए हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

राँची। राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया मुस्लिम मुहल्ला में क्रिकेट खेलने से शुरू हुए विवाद में शुक्रवार की रात मो. समीर (24) हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के इस मामले में पांच लोगो के विरुद्ध जगन्नाथपुर थाना में नमजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शनिवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक नामजद अभियुक्त हुसैनी खान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। शुक्रवार की रात मो, शमीर की हत्या सिर्फ क्रिकेट खेलने को लेकर कर दी गई। उसे कई युवकों द्वारा मिलकर मारा गया। घायल अवस्था में परिजन उसे गुरुनानक अस्पातल ले गए थे, लेकिन उसकी मौत रास्ते में ही हो गई थी। शनिवार को रिम्स में उसका पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इधर समीर के पिता मो. कुर्बान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

https://jharkhand-news.com/2020/04/04/youth-killed-in-ranchi-controversy-over-sports-three-injured/

क्रिकेट खेलने से शुरू हुआ विवाद

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया मुस्लिम महल्ला निवासी मो.समीर का अन्य युवकों से दिन में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था। दिन में शुरू हुए विवाद के कारण शाम में कुछ युवक समीर के घर आकर गाली गलौज किये थे। शाम में फिर से बढ़ते विवाद को देखकर स्थानीय लोगों द्वारा हस्तक्षेप करते हुए मामला शांत करवाकर युवकों को वापिस भेज दिया गया था। फिर से रात 8.30 बजे दोनों गुटों में विवाद हुआ और जमकर मारपीट हुई जिसमें समीर गम्भीर रुप से घायल हो गया। जबकि अन्य तीन चार लोग भी घायल हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल ले गई थी। जहां गम्भीर रूप से घायल मो समीर की अस्पताल जाने के क्रम में मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!