फिर एक बार राँची पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई,गोलीबारी कर तीन अपराधी एक बाइक पर सवार होकर भाग निकला और पुलिस ………….

राँची।राजधानी राँची में अपराधियों ने फिर एक बार शहर की बीचोबीच घटना को अंजाम देकर भाग निकला।शुक्रवार दोपहर 12 बजे के बाद डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित विष्णु गली में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए दिनदहाड़े एक प्लाई दुकान में गोलीबारी की।मंगलम प्लाई नामक दुकान में हुई गोलीबारी में दुकान के मालिक बिष्णु चौधरी का दोस्त सौरभ साबू को गोली लगी है। जिस समय फायरिंग हुई उस समय सौरभ अपने दोस्त बिष्णु की दुकान पर ही बैठे हुए थे।इसी बीच गोलीबारी हुई है।सौरभ को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल सेवा सदन में पहले ले जाया गया है।वहां से इन्हें दूसरे अस्पताल में ले गया जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।बताया जाता है की गोली हाथ में लगी थी।

व्यस्त रहने वाले बाजार में दिनदहाड़े गोलीबारी

मंगलम प्लाई दुकान के मालिक संजय चौधरी ने बताया कि उनका भाई अपने दोस्त सौरभ के साथ दुकान में बैठा हुआ था। इसी बीच बाइक पर सवार तीन अपराधी मौके पर पहुंचे और दुकान में फायरिंग शुरू कर दी। तीनों अपराधी हेलमेट पहने हुए थे, फायरिंग में पहली गोली सौरभ को हाथ में लग गयी।इससे पहले कि अपराधी दोबारा फायरिंग करते आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।जिसके बाद तीनों अपराधी एक ही बाइक पर बैठकर बड़ा तालाब वाले रास्ते से फरार हो गए।हालांकि सीसीटीवी में एक अपराधी बिना हेलमेट पहने दिखा है।

डेली मार्केट इलाके में दिनदहाड़े गोलीबारी करने वाले तीनों अपराधियों की पहचान की जा रही है।सीसीटीवी फुटेज में अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद भागते हुए देखे गए हैं।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राँची एसएसपी की क्यूआरटी,टेक्निकल टीम के साथ कोतवाली डीएसपी और दो थानों की टीम अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी पैदल ही बड़ा तालाब वाले रास्ते से कुछ दूर भागा।उसके बाद सीसीटीवी में हरमू रोड से विद्यानगर की ओर जाते दिखा है।एक बाइक पर तीनों अपराधी दिखा है। सीसीटीवी फुटेज में एक अपराधी जिसका चेहरा दिख रहा है, वहीं दो अपराधी हेलमेट पहने हुए हैं।

दोनों दोस्त में कौन था अपराधियों के निशाने पर ?

मंगलम प्लाई दुकान के मालिक के अनुसार अपराधियों का निशाना सौरभ था या फिर उनका भाई यह समझ से परे है।क्योंकि जिस वक्त सौरभ उनकी दुकान में आए उसी समय अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई। दुकान के मालिक के द्वारा यह भी बताया गया कि उनका किसी भी तरह का किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही उन्हें रंगदारी के लिए हाल फिलहाल किसी ने फोन किया था।पुलिस छानबीन में जुटी है।बताया जाता है घायल सौरभ का चिन्मय आश्रम के पास प्लाईवुड की बड़ी दुकान है।जहां से कई कम्पनी की प्लाई का थोक विक्री होता है।दोपहर में अपने दोस्त के दुकान में गया था।अपराधी मंगलम प्लाई दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने गया था या हत्या करने सस्पेंस बना हुआ है।अपराधियों की गिरफ़्तारी के बाद ही पता चलेगा।क्योंकि पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।

पैसे की लेनदेन का मामला हो सकता है ?

सूत्रों से मिली जानकारी के पैसे की लेनदेन का मामला का हो सकता है उधारी का पैसा मांगने पर विवाद होने की सूचना है।वहीं सूत्रों ने बताया की अपराधी की पहचान कर ली गई है।कारवाई जारी है।सूत्रों मि माने तो एक दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।

इसी इलाके में कुछ महीने पहले जेवर कारोबारी की हत्या हुई थी,आजतक अपराधी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है

आपको बता दें इसी डेली मार्केट थाना क्षेत्र स्थित ओसीसी कम्पाउंड में छह डकैतों ने 7 जून 2022 मंगलवार की दोपहर सवा दो बजे जेवर कारोबारी राजेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दिया था।आज की घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पहले घटना हुई थी।इसी तरह आराम से अपराधी हत्या कर फरार हो गया था।

उस समय पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि तीन बाइक से छह डकैत राजेश पाल की दुकान पहुंचे थे। चार डकैत दुकान के अंदर गए थे और दो डकैत बाहर रेकी कर रहे थे।घटना को अंजाम देने के बाद तीन बाइक से हिंदपीढ़ी इलाके की ओर भाग निकले। पुलिस ने कई जगहों पर चेकिंग लगाया लेकिन सभी डकैत पुलिस की पकड़ से दूर निकल गए थे।

सीसीटीवी में कैद हुए थे अपराधी

ओसीसी कम्पाउंड में कई जगहों पर सीसीटीवी लगा हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि एक बाइक पर दो डकैत बैठे थे। डकैतों ने तीन बाइक का इस्तेमाल किया और घटना स्थल से फरार हो गए थे।अपराधियों को आजतक पुलिस नहीं पकड़ पाई है।

error: Content is protected !!