विश्व हिंदी दिवस:राँची एयरपोर्ट पर यात्रियों को हिंदी की किताबें बांटी,यात्रियों को हिंदी के प्रति जागरूक किया गया।

राँची।राँची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रविवार को विश्व हिंदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर राँची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा के निर्देश पर एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों को हिंदी की किताबें बांटी जा रही हैं। यात्रियों को हिंदी के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि हिंदी दुनिया की सबसे आसान और अच्छी भाषा है। इसलिए आपस में ज्यादा से ज्‍यादा हिंदी भाषा में ही बातचीत करें।इस भाषा में लोग अपने उद्गार और अपनी अभिव्यक्ति अन्य भाषाओं की तुलना में अच्छे से व्‍यक्‍त कर सकते हैं। यात्रियों के बीच जो किताबें बांटी जा रही हैं, उनमें हिंदी के लेखकों की कहानी और नाटक की किताबों के साथ ही ज्ञानवर्धन करने वाली किताबें भी शामिल हैं। गौरतलब है कि राँची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अभी 17 फ्लाइट उड़ान भर रहे हैं।इन 17 फ्लाइटों से यात्री दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु से राँची पहुंच रहे हैं।अधिकारियों का कहना है कि सभी फ्लाइट में आने-जाने वाले यात्रियों को हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी की किताबों से रूबरू कराया जाएगा।एयरपोर्ट से एक दिन में लगभग साढ़े पांच हजार यात्री आना-जाना कर रहे हैं। इन सभी को किताबें बांटी जा रही हैं।

error: Content is protected !!