सिमडेगा:चोरी के आरोप लगाकर ग्रामीणों ने दो महिला का सिर का बाल काटकर गांव में घुमाया,तीन लोगों पर मामला दर्ज

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बानाबीरा गांव में चोरी के आरोप में 2 महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए महिलाओं का मुंडन करा कर बाजार में घुमाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि बनाबीरा हाट बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटना घट रही थी। शनिवार को भी साप्ताहिक हाट बाजार लगा था। बाजार में ही दुकानदारों ने कथित रूप से दो महिलाओं को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद बाजार में ही उपस्थित ग्रामीण महिलाओं ने चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिलाओं को सजा देते हुए उनके सिर के बाल को कैंची से कुतर डाला और मुंडन करा कर पूरे गांव में घुमाया। दोनों महिला के गोद में बच्चा भी था। महिलाएं छत्तीसगढ़ राज्य की रहने वाली बताई जा रही है। हालांकि पकड़ी गई दोनों महिलाएं चोरी की घटना से इंकार कर रही थी। इधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार सदल बल घटनास्थल पहुंचे और दोनों महिलाओं को अपने संरक्षण में लिया। थाना प्रभारी ने दोनों महिलाओं को संरक्षण में लेते हुए ग्रामीणों से कानून को हाथ में नहीं लेने की अपील की। घटना के संबंध में थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले पर तीन लोगों पर मामला दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है

रिपोर्ट:विकास साहू,सिमडेगा

error: Content is protected !!