Ranchi:दशम फॉल और नगड़ी थाना का जल्द बनेगा नया भवन,सरकार के स्तर पर फंड भी आवंटित हो गया है

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची के नगड़ी और दशम फॉल थाना जल्द ही हाईटेक होने वाला है।दोनों थाना के जर्जर भवन जल्द आलीशान भवन में तब्दील होगी।दोनों थानों के लिए नया भवन बनेगा। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी हो गई हैं। सरकार के स्तर पर फंड भी आवंटित हो गया है। नगड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में ही 80 डिसमिल जमीन पर नगड़ी थाना का नया भवन बनेगा, जिसके लिए जमीन का क्लियरेंस मिल गया है। अब दस दिनों के भीतर टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं दशम फॉल थाना भी अपने पुराने थाना परिसर में ही 80 डिसमिल जमीन पर बनेगा। पूरा इलाका वन क्षेत्र है, जहां वन विभाग से नो-आब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) लिया जाना है।

बताया जा रहा है कि नए थाना भवन के निर्माण में करीब दो से ढाई करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। इसमें थाना प्रभारी का कक्ष, पुलिसकर्मियों के लिए बैरक, सिरिस्ता,फरियादी कक्ष,ओडी पदाधिकारी का कमरा आदि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। राजधानी में एक ओर जहां कई थानाें को चमचमाती बिल्डिंग मिल गई है वहीं कई थाने अब भी मुक्तिदाता की बाट जोह रहे हैं।जिसमें बरियातू, सदर, हिंदपीढ़ी, महिला थाना आदि थाना जर्जर भवन में चल रहा है। कब बिल्डिंग गिर जाए, कहना मुश्किल है। खासकर बारिश के समय सबसे ज्यादा चुनौती फाइल सुरक्षित रखना होता है।

error: Content is protected !!