नेगेटिव-पॉजिटिव-नेगेटिव, तीन दिन तीन लैब व्यक्ति एक रिपोर्ट तीन, व्यक्ति कन्फ्यूज!
रिम्स ने बताया नेगेटिव, प्राइवेट ने बताया पॉजिटिव तो कन्फ़र्म करने के लिए कराया तीसरी टेस्ट तो रिपोर्ट आई नेगेटिव
राँची। कोरोना जांच में इस कदर लोगों की स्थिति कर दिया है कि जांच करवाने वाले लोग समझ मे नहीं पाते है आखिर कोरोना जांच हो रहा या ब्लड टेस्ट हो रहा है। इधर राजधानी राँची में कोरोना टेस्ट के नाम पर अजीबोगरीब खेल चल रहा है इस वजह से एक व्यक्ति व उसका पूरा परिवार शॉक्ड है। कोरोना जांच कराने वाले एक ही व्यक्ति की तीन दिनों तीन लैब की रिपोर्ट अलग-अलग आई है। अब उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वह किस रिपोर्ट पर भरोसा करें। वही इस रिपोर्ट के आने के बाद अब लैब टेस्टिंग पर भी सवाल उठने लगे हैं कि किस लैब की रिपोर्ट को सही माना जाए।
मिली जानकारी अनुसार रातू रोड के रहने वाले एस कुमार को कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे थे। ऐसे में उन्होंने रिम्स में जाकर अपना कोविड टेस्ट कराया, जहां उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। लेकिन उनमें लक्षण कम नहीं हो रहे थे तो उन्होंने संतुष्टि के लिए प्राइवेट लैब में जाकर अपना टेस्ट कराया। इस बार एस शरण लैब ने उन्हें पॉजिटिव बता दिया। इसके बाद उनके होश उड़ गए परिवार लोग भयभीत हो गए। फिर से कंफर्म करने के लिए उन्होंने पथकाइंड लैब में टेस्ट कराया जहां उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। अब बताये उस एस कुमार की क्या हालत होगी। तीन दिनों में तीन लैब से तीन रिपोर्ट!उनको अभी भी विश्वास नहीं हो रहा आखिर किस लैब की जांच रिपोर्ट पर विश्वास करें।