Ranchi:नहाने के दौरान एक व्यक्ति स्वर्णरेखा नदी में डूबा,हुई मौत,एनडीआरएफ की टीम ने शव नदी से बाहर निकाला

राँची।राजधानी राँची के स्वर्णरेखा नदी में स्नान करने गए व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है।व्यक्ति का नाम पवन टोप्पो है।कोचटोली के पास नदी में नहा रहा था।घटना गुरुवार की है डूबने के बाद स्‍थानीय गोताखोरों की मदद से उसे खोजने का प्रयास किया गया, मगर सफलता नहीं मिली। उसके बाद आज सुबह एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।और शव को ढूंढ कर बाहर निकाला है।

वहीं युवक की पहचान नामकुम थाना क्षेत्र के खिजरी निवासी पवन टोप्‍पो पिता रामलखन टोप्पो के रूप में हुई है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पवन के दो छोटे-छोटे बच्‍चे हैं।

बताया गया कि पवन टोप्पो अपने घरवालों को बताया था कि एक दोस्त से मिलकर आ रहे हैं लेकिन पवन टोप्पो स्वर्णरेखा नदी में स्नान करने चला गया था।आज सुबह पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को सूचना दी है।9BN NDRF के इंस्पेक्टर सरोज कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम पवन का शव खोजबीन में लगी।काफी देर बाद एनडीआरएफ की टीम ने शव खोज निकाला है।वहीं नामकुम थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आगे को कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!