Jharkhand:ट्रैक्टर के डाला के नीचे छुपाकर ले जा रहे 118 किलो गांजा को एनसीबी की टीम ने बरामद किया,दो गिरफ्तार
गुमला।गुप्तचर की सूचना पर गांजा तस्कर की योजना फैल।ट्रेक्टर के डाले में लाखों की गांजा और उसके उप्पर पुआल लादकर ले जा रहे थे।उड़ीसा से बिहार जा रहा है 118 किलो गांजा सहित दो तस्करों को एनसीबी की टीम ने गुमला में धर दबोचा।जब्त गांजा के कीमत सात लाख से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने गांजा तस्कर के आरोप में बिहार कैमूर के अजय साह और विजेंद्र साह को गिरफ्तार किया हैं।एनसीबी के अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के कोटापुरु से बिहार के औरंगाबाद गांजा के तस्करी की योजना थी। इसके लिए तस्करों द्वारा ट्रैक्टर के डाला के नीचे चेंबर बनाया गया था,जिसमें 10-10 किलो के पैकेट में गांजा को छुपाकर रखा गया था। गुमला पुलिस और एनसीबी राँची की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गांजे सहित दो तस्करों को दबोचा। बड़ी चालाकी से ट्रैक्टर के डाले में पुआल भरा हुआ था। जांच के क्रम में पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को रोककर बारीकी से जांच की तो पाया की डाले के नीचे चेम्बर बना हुआ है। जांच में चेम्बर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। एनसीबी राँची के इंटेलिजेंस अधिकारी अमित भगत और एस के ओहदार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों गांजा तस्करों को कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया गया। साथ ही तस्करी के तार से जुड़े अन्य लोगों को भी दबोचने की तैयारी है। पूछताछ में तस्करों द्वारा कई राज खोले गए हैं। इस अभियान में एनसीबी के राकेश गोस्वामी, कृष्णा पानीग्रही, ताराकांत दास, निकुंज कुमार, कुश कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे।
रिपोर्ट:दीपक गुप्ता,गुमला