लातेहार:नेतरहाट में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या,पुलिस जांच में जुटी है…

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र के दौना गांव में बुधवार रात नक्सलियों के ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।दौना गांव काफी सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित है।बुधवार रात नक्सलियों का हथियारबंद दस्ता दौना गांव पहुंचा।नक्सली कुछ ग्रामीणों को खोज रहे थे।इस दौरान नक्सलियों ने गांव के तीन लोगों को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी।वहीं देव कुमार प्रजापति नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या भी दी।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी नक्सली गांव में आए थे, और कुछ ग्रामीणों को खोज रहे थे।हालांकि उस समय ग्रामीण नक्सली को नहीं मिले।जिस कारण नक्सली गांव से वापस लौट गए थे।जिससे बाद बुधवार देर रात नक्सली एक बार फिर गांव में आए और तीन ग्रामीणों को पकड़ लिया।तीनों की जमकर पिटाई करने के बाद एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी।इधर जिले में कई वर्षों के बाद नक्सलियों के द्वारा ग्रामीण की हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे गांव तथा आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

error: Content is protected !!