चतरा:दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया,पुलिस जांच में जुटी
चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी ने एक सप्ताह में दूसरी घटना को अंजाम दिया है। सड़क निर्माण कार्य में लगी वर्णवाल कंस्ट्रक्शन के दो जेसीबी और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।यह घटना सदर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चतरा लावालौंग सीमा पर स्थित बरैनी पंचायत के करमाही जंगल में जेसीबी और ट्रेक्टर में आग लगाई गई है।बताया जा रहा है कि करीब 20 की संख्या में नक्सली पहुंचे और लुटु तिलैया सड़क निर्माण कार्य में लगी वर्णवाल कंस्ट्रक्शन की गाड़ियों में आग लगाकर भाग निकला। बताया जा रहा है कि इस सड़क को साढ़े पांच करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।नक्सली घटना के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूर दहशत में है।मिली जानकारी के अनुसार नक्सली इलाके में दहशत फैलाने की मकसद को पूरा करने के बाद जंगल की ओर भाग निकला। घटना की सूचना ग्रामीणों ने सदर थाने की पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनियां नक्सल प्रभावित क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सूचना देना है।लेकिन बिना सूचना दिए निर्माण कार्य कराया जा रहा था। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शीघ्र घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।