लोहरदगा में नक्सलियों ने हथियार के बल पर पर्यटकों को लूटा, महिलाओं से छेड़छाड़ और अपहरण का प्रयास

लोहरदगा। नक्सलियों के द्वारा पर्यटकों से मारपीट, लूटपाट और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। यह मामला जिले सेरेंदाग थाना क्षेत्र के पर्यटन स्थल धरधरिया और पेशरार थाना क्षेत्र के लावापानी पर्यटन स्थल में हुई है। जहां 20 से अधिक पर्यटकों के साथ मारपीट, लूटपाट एवं छेड़छाड़ की घटना को नक्सलियों द्वारा अंजाम दिया गया है। यह मामला बीते 28 जून का है। जहां पर्यटन स्थल लावापानी में करीब 20 से अधिक युवक-युवतियों से उनके मोबाइल और कैमरे छीन लिए गये और बुरी तरह से मारपीट किया गया। मारपीट में लोगों को गंभीर चोट भी लगी है। इस घटना को लेकर दो अलग- अलग मामला दर्ज कराया गया है।

जानकारी के अनुसार 20 से अधिक युवक-युवतियां अलग-अलग टोली में लावापानी और धरधरिया जलप्रपात घूमने गये हुए थे। इसी दौरान यहां काले लिबास में नक्सली आया जिसके हाथ में पिस्तौल और वॉकी-टॉकी था। इसने लड़कों की पिटाई की और लड़कियों को यह कह कर बंदूक की नोक पर अपने साथ ले जाने लगा कि वह नक्सली संगठन का आदमी है और संगठन में लड़कियों की भी जरूरत होती है। नक्सली बीच-बीच में वाकी-टॉकी से किसी से बात कर रहा था और बता रहा था कि यहां लावापानी में इतने लड़के-लड़की घूमने आये है। उनका मोबाइल छीन लिया है और उन्हें साथ लेकर आ रहे हैं। हालांकि, थोड़ी देर बाद वह सभी को छोड़कर उनके मोबाइल और कैमरे लेकर वहां से चला गया।

error: Content is protected !!