भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शशांक राज ने राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात किया और बरही की घटना से अवगत कराया

राँची।आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य शशांक राज ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियांक कानूनगो से औपचारिक मुलाकात करते हुए झारखण्ड के हजारीबाग जिला अंतर्गत बरही प्रखंड के नईटांड़ निवासी रूपेश कुमार पांडेय की सुनियोजित तरीके से एक विशेष धर्म समुदाय के द्वारा की गई हत्या के संबंध मे ध्यान आकृष्ट कराते हुए यथाशीघ्र दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

शशांक राज ने बताया कि अध्यक्ष श्री प्रियंक क़ानूनगो ने इस विषय पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए कहा कि वे राज्य सरकार को शीघ्र ही एक कमिटि बनाकर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहेंगे और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं परिजनों को सरकार सुरक्षा प्रदान करे एवं फ़र्ज़ी मुक़दमे परिवार से हटे ,सरकार इसकी चिंता करे ।

error: Content is protected !!