राँची के शिवलोक धाम मरासिल्ली को देश स्तरीय तीर्थ स्थल बनाना संकल्प-सांसद संजय सेठ…..
राँची।जिले के नामकुम में शिवलोक धाम मरासिल्ली बाबा के प्रति आस्था है।इस शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ को देश स्तरीय विकसित करने के लिए स्वयं संकल्पित है।यहां की चारों ओर फैली हसीन वादियां, प्राकृतिक नज़ारा मन मोह लेता है। यह स्थान धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से अद्भुत है, ऐसा कही और नहीं मिल सकती।ये बातें राँची के सांसद संजय सेठ ने जिला अनाबद्ध योजना के तहत शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ पर बनने वाले विवाह मंडप के शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों से कहीं। कहा आने वाले दिनों में स्थान पूरे देश विदेश में चर्चित होगा।बाबा के आशिर्वाद से जब तक रहूंगा विकास कार्य करता रहूंगा।केंद्र सरकार धार्मिक एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं।
बताया जाता है कि लगभग 31 लाख की लागत से विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा।जल्द तोरणद्वार निर्माण भी पूरा हो जाएगा।जिससे भव्यता बढ़ जाएगी।पंचायत के मुखिया रंजीत लकड़ा, ट्रस्ट के अध्यक्ष दयानंद राय ने अन्य कार्यों के लिए ज्ञापन सौंपा।पार्टी कार्यक्रम की वजह से विधायक राजेश कच्छप अनुपस्थित रहे।मौके पर मुखिया रंजीत लकड़ा, अध्यक्ष दयानंद राय, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, अशोक राय, प्रशांत किशोर, रुद्रेश्वर राय,भीम राय, बिजेंद्र राय, दिनेश सिंह, रिंकू राय, उमेश बड़ाइक, सुबोध सिंह टनटन,सुषमा बड़ाइक, राजेन्द्र महतो,सूरत राय,मधु राय, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।