माँ की ममता:बच्चे के प्यार के प्रति माँ की ममता जागी,नाबालिग माँ बेटे को अपनाने के लिए तैयार,दो माह पूर्व में बेटे को जन्म दी थी

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के बिशुनपुर की घटना है।ये कहानी अपने बच्चे के प्यार के प्रति माँ की ममता की है। माँ की ममता एकाएक जागी तो बेटे को अपनाने के लिए माँ तैयार हो गयी।बता दें ये मामला बिशुनपुर प्रखंड की है। प्रखंड की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था।जिससे वह गर्भवती हो गयी। गर्भवती होने के बाद दुष्कर्म का खुलासा हुआ।तीन माह पहले थाने में केस दर्ज किया गया था।इसके बाद पुलिस ने आरोपी रामवृक्ष खेरवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।जबकि गर्भवती लड़की को गुमला सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया था।दो माह पहले लड़की ने गुमला अस्पताल में एक बेटे को जन्म दी थी। शुरू में वह बेटे को अपनाने को तैयार नहीं थी।उसने बेटे को सीडब्ल्यूसी के हैंडओवर कर दिया था। परंतु अचानक उसकी ममता जागी और वह सोमवार को अपने बेटे को लेने गुमला पहुंची।कागजी कार्रवाई के बाद सीडब्ल्यूसी ने लड़की को उसके बेटे को सौंपने का निर्णय लिया।माँ बनी लड़की फिलहाल में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में वर्ग सातवीं में पढ़ती है।

error: Content is protected !!