विधायक को पैसा वसूली को लेकर आया कॉल,पहले गाली गलौज किया फिर जान से मारने की दी धमकी….प्राथमिकी दर्ज…

–लालपुर थाने में विधायक के आवास पर कार्यरत कर्मी पवन कुमार सिंह ने लालपुर थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

राँची।बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह एक व्यक्ति ने फोन कर गाली गलौज किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में अनुप सिंह के सर्कुलर रोड आवास स्थित कार्यालय का कर्मी पवन कुमार सिंह ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 27 जनवरी को अनुप सिंह को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आप हरि कृष्ण सिंह के रिश्तेदार है जिसका लोन बाकी है। अनुप सिंह ने उसे कहा कि वे इस नाम के व्यक्ति को नहीं जानते है। लेकिन कॉल करने वाला इस बात पर अड़ा हुआ था कि वे उसके ही रिश्तेदार है। बार बार मना करने के बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने विधायक अनुप सिंह के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया।

एक बार कॉल काटा तो दूसरे नंबर से फोन कर फिर गाली गलौज की और धमकी दिया

लगातार गाली गलौज करने पर अनुप सिंह ने उसके कॉल को काट दिया। इसके बाद उसने दूसरे नंबर से उन्हें कॉल किया। उसने कहा कि आपके सोशल मीडिया एकाउंट में हरी कृष्णा सिंह जुड़ा हुआ है। इसके मतलब आप उसके रिश्तेदार है। उससे पैसा वसूलना है। इतना ही नहीं उसने तीन अन्य नंबरों से भी कॉल किया और उनके साथ फिर गाली गलौज की। उसने कहा कि हरे कृष्णा सिंह डिफाल्टर है। आप उसी के क्षेत्र से है। फिर उसने अनुप सिंह के साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देने लगा। जब अनुप सिंह ने उसका नाम पूछा तो उसने कहा कि वह जय प्रकाश सिंह बोल रहा है। इसके बाद अनुप सिंह ने अपने कर्मी पवन सिंह को मोबाइल दिया तो उसने कॉल कर उन्हें भी पैसे की मांग करते हुए गाली गलौज किया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!